गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का इंतजार फिल्म प्रेमियों और इस से जुड़े लोगों को बेहद शिद्दत से होता है. इस बार इस फेस्टिवल को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी है. शो को आयोजित करने वाले द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने इस आयोजन को इंप्रेसिव और धांसू बनाने के लिए एक शानदार प्लान तैयार किया है. इस साल एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम के लिए यूनिक फ्लोटिंग बूथ फीचर करने की तैयारी की है. इस की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीट के जरिए शेयर की है. इस ट्वीट के मुताबिक ये आयोजन इस बार एक यॉट में होगा.  

यॉट में होगा यूनिक आयोजन

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक एसोसिएशन इस फेस्टिवल के लिए पहली बार तीन स्टोरी यॉट को लेकर आने वाला है. इसी यॉट के भव्य हॉल में ये फेस्टिवल का काफी हिस्सा. जो 21 से लेकर 24 नवंबर तक जारी रहेगा. तरण आदर्श ने ये भी जानकारी दी है कि ये शानदार कोलेबरेशन, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, एनएफडीसी, फेस्टिव और ईएसजी गोवा की पार्टनरशिप से संभव हो सकता है. इस यॉट को मंडोवी रिवर में उतारा गया है. ये जगह फेस्टिवल वेन्यू के ठीक सामने है.

होंगी ये एक्टिविटी

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट ये जानकारी भी शेयर की है  कि यॉट में क्या क्या एक्टिविटी होंगी. उन के ट्वीट के मुताबिक यॉट में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लासेस होंगी. सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू भी इसी यॉट में होंगे. ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च इवेंट भी यहीं हो सकेंगे. इस के साथ ही तरण आदर्श एक वीडियो भी शेयर किया है. जिस में आलीशान यॉट की झलक दिख रही है. इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक किसी यॉट में फिल्म फेस्टिवल करने वाला ये पहला आयोजन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *