महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ आज उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग है. यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.

Maharashtra Jharkhand Election 2024 LIVE Updates…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *