मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट करंजा के उरण में पलट गई. बोट में बड़ी संख्‍या में पर्यटक सवार थे. यह हादसा एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने के कारण हुआ. हादसे के वक्‍त मोटर बोट पर 80 लोग सवार थे. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि नीलकमल नाम की बोट को एक स्‍पीड बोट ने टक्‍कर मार दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर बचाव प्रयास शुरू किया गया है. नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव क्षेत्र में हैं. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

हादसे की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है. यात्रियों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है.

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

घटना पर CM देवेंद्र फडणवीस ने पोस्ट किया है. फडणवीस ने X पर लिखा, “सूचना मिली कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं.”

CM ने आगे लिखा, “सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *