अदाणी ग्रुप द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने को लेकर बुधवार को नया ऐड कैंपेन लॉन्च किया गया है. इसका नाम ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’ है.इस कैंपेन का वीडियो अदाणी ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि देश के दूर-दराज के गांव में बिजली नहीं है. वहां एक बच्चा अपने पिता से पूछता है कि बिजली कब आएगी, तो पिता जवाब देता है कि ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’. इसके बाद अदाणी ग्रुप पवन चक्की के माध्यम में गांव में बिजली की आपूर्ति करता है.अदाणी ग्रुप द्वारा वीडियो के अंत में यह भी संदेश दिया गया है कि वह पर्यावरण से बिजली बनाने के साथ लोगों के जीवन में खुशियां भी बांटते हैं.

गौतम अदाणी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे वादे सिर्फ बुनियादी ढांचे के बारे में नहीं बल्कि आशा, प्रगति और एक उज्ज्वल कल के बारे में है. हम करके दिखाते हैं…

2030 तक 50 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करने का लक्ष्य

अदाणी ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़े स्तर पर काम कर रहा है. अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल इकाई अदाणी ग्रीन का लक्ष्य 2030 तक 50 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करना है. कंपनी गुजरात के खावड़ा में एक ग्रीन एनर्जी पार्क भी विकसित कर रही है.खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट 538 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है और यह पेरिस शहर के मुकाबले पांच गुना ज्यादा बड़ा है. इस प्लांट की कुल क्षमता 30 गीगावाट की होगी, जिसे 2029 तक विकसित किया जाना है.खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में हाल ही में 250 मेगावाट की क्षमता की पहली पवन ऊर्जा का परिचालन शुरू किया गया है.

2016 में तमिलनाडु में 648 मेगावाट कामुथी सोलर प्लांट किया पूरा

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के निदेशक जीत अदाणी ने हाल ही में कहा था कि 2016 में कंपनी ने तमिलनाडु में 648 मेगावाट कामुथी सौर संयंत्र पूरा किया और यह उस समय दुनिया की सबसे बड़ी एकल-साइट सौर ऊर्जा परियोजना थी.

जीत अदाणी ने कहा, “आज, हम एक और रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट का निर्माण पश्चिमी गुजरात के खावड़ा में कर रहे हैं. यदि आपको लगता है कि कामुथी बड़ा था, तो कम से कम यह कहने की जरूरत खावड़ा अति विशाल है. खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क पेरिस के आकार से 5 गुना अधिक है. यह जब पूरा हो जाएगा, तो 30 गीगावाट क्लीन एनर्जी पैदा करेगा.”

अदाणी ग्रीन एनर्जी का EBITDA पहली छमाही में सालाना 20% बढ़ा

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का ईबीआईटीडीए चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली छमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया है. अप्रैल से सितंबर की अवधि में एजीईएल का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 2,640 करोड़ रुपये हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *