Angare movie young pooja bhatt Now: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने बचपन से ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का परचम लहराया और बड़े होकर भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में और टीवी सीरियल तक किए हैं. उन्हीं में से एक है अंगारे फिल्म में पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाने वाली यह बच्ची, जो इतनी बड़ी और खूबसूरत हो गई है कि इन्हें देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह वही बच्ची हैं, जो कभी अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई फिल्म में नजर आई थीं. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं बेबी गजाला की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत और दिलकश लग रही हैं.

25 साल में इतनी बदल गई गजाला सेल्मिन

इंस्टाग्राम पर gazala.salmin1 नाम से बने पेज पर गजाला सेल्मिन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वो पीच कलर का सूट पहनें सिर चुन्नी ओढ़ी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं.

उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह अंगारे फिल्म के सेट की फोटो है, जहां पर मैंने पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाया था. मैं भट्ट फिल्मों की फेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थी. गजाला सेल्मिन की ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

सलमान के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म

बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ गजाला सेल्मिन काम कर चुकी हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वह सलमान खान की फिल्म कहीं प्यार ना हो जाए में भी नजर आई थीं. सलमान के साथ यह तस्वीर खुद गजाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह लाल कलर टी शर्ट पहने सलमान खान के साथ दिख रही हैं.

20 से ज्यादा फिल्मों में किया चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार
गजाला सेल्मिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1994 में अंजाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म में उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि उन्हें एक दो नहीं बल्कि 20 फिल्मों में साइन किया गया. गजाला बड़े पर्दे के अलावा दूरदर्शन पर आने वाले बेस्ट ऑफ लक, डरना मना है, हाउ इज दैट जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं और रिलायंस, टाइड, ब्रिटानिया जैसे प्रीमियम ब्रांड के ऐड भी कर चुकी हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *