अभी तक दबंग के तौर पर आपको सलमान खान याद होंगे. जिन्होंने दबंग पुलिस अफसर बनकर बदमाशों के होश उड़ा डाले थे. लेकिन तैयार हो जाइए, अब एक दबंग अफसर साउथ से भी आ रहा है. यह दबंग पुलिसवाला यूट्यूब पर जमकर धूम भी मचा रहा है और इसका ट्रेलर देखने के बाद आप भी इसे वर्दी वाला गुंडा ही कहेंगे. यहां हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की. जिनकी फिल्म मैक्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इनका दबंग अंदाज दो आपको भी हैरान करके रख देगा.
मैक्स मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म को 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. मैक्स एक पुलिसकर्मी है जो थोड़े समय के निलंबन के बाद दोबारा लौटता है. निर्देशक विजय कार्तिकेय ने शानदार तरीके से ऐसी कहानी बुनी है जो रहस्यमय घटना से शुरू होती है और आखिरी फ्रेम तक बांदे रखती है. मैक्स में वरलक्ष्मी शरतकुमार, सुनील, संयुक्ता हॉरनाड और सुकृता वागले सहित कई शानदार कलाकार हैं. मैक्स में अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक है. किच्चा सुदीप को उनके फैन्स दीपू भी बुलाते हैं.
मैक्स ट्रेलर
मैक्स फिल्म के हीरो किच्चा सुदीप को सुदीप संजीव के नाम से भी जाना जाता है. वे एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन और सिंगर हैं. वह प्रमुख तौर पर कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं. किच्चा हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करतचे हैं. वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में विलेन भी थे.