बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस आईं और गईं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी क्सिमत आजमाई और फिल्में नहीं चलने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गईं. वहीं फ्लॉप फिल्मों के बावजूद कई एक्ट्रेस खुद को लाइमलाइट में रखना बखूबी जानती हैं. 90 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मल्लिका शेरावत आज भी पॉपुलर हैं. दो सफल फिल्मों के बावजूद एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया में अपनी चमक बरकरार रखी है. पिछले साल विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने के बाद मल्लिका एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

पिता ने घर से निकाला

मल्लिका शेरावत ने जब एक्टिंग का करियर चुना तो पिता को एक्ट्रेस का फैसला इतना नागवार गुजरा कि घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां के नाम शेरावत से पहचान बनाई. हालांकि, मल्लिका ने डेब्यू फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में एक्ट्रेस रीमा लांबा के नाम से काम किया था. इसके बाद मल्लिका ने ‘ख्वाहिश’ और ‘किस किस की किस्मत’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म मर्डर ने मल्लिका शेरावत को रातों रात स्टार बना दिया. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस के हॉट सीन्स ने चारों ओर खलबली मचा दी और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्मेंस के दम पर मूवी ने अपनी लागत से चार गुना ज्यादा कमा डाला. इसके बाद एक्ट्रेस ने चाइनीज फिल्म ‘द मिथ’ में काम किया. इस फिल्म ने कमाई के मामले में ठीक-ठाक परफॉर्म दी, लेकिन मूवी में मल्लिका की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

170 करोड़ की मालकिन

दो दशक से ज्यादा लंबे एक्टिंग करियर में मल्लिका शेरावत की सिर्फ दो फिल्में सफल रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद एक्ट्रेस लीड से हटकर साइड रोल्स और उसके बाद आइट सॉन्ग तक सिमट कर रह गईं. काफी समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद मलाइका ने पिछले साल फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से कमबैक किया. इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर एक्ट्रेस का हॉट अवतार देखने को मिला. बहुत ज्यादा फिल्में नहीं करने के बावजूद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका शेरावत 170 करोड़ की मालकिन हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *