दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के तुरंत बाद एग्जिट पोल की शुरूआत हो जाएगी. कई एजेंसियों के तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इस बार के दिल्ली चुनाव में बड़े स्तर पर तकनीक का उपयोग किया गया. सभी राजनीतिक दलों ने जहां हाईटेक चुनाव प्रचार किया वहीं अब एजेंसियों की तरफ से बड़े स्तर पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. चुनाव से पहले कुछ एजेंसियों ने ओपिनियन पोल भी जारी किया था. एनडीटीवी पर आप सभी एग्जिट पोल को एक ही जगह देख सकते हैं. एनडीटीवी की तरफ से पोल ऑफ पोल्स भी जारी किए जाएंगे.