दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा, किसके हाथ सत्ता लगेगी ये तो उसी दिन साफ होगा लेकिन चुनाव का एग्जिट पोल (Delhi Assembly Election Exit Polls) सामने आ गया है. किसको क्या मिलेगा और किसको कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है, एग्जिट पोल्स में इसे लेकर दावा किया गया है. यानी कि हम आपको एग्जिट पोल्स का निचोड़ यहां बता रहे हैं कि किसके लिए क्या संकेत हैं.

BJP के लिए 3 गुड न्यूज  

  • 2 दशक का वनवास खत्म
  • लोकसभा चुनाव जैसा वोट शेयर (लगातार चूक रही थी लेकिन अब बढ़त मिलती दख रही है)
  • मिडिल क्लास हैप्पी है (मिडिल क्लास को खुश करने का फॉर्म्युला चल गया)
  • यूथ बीजेपी के साथ है 

कांग्रेस के लिए क्या संकेत

  • सीटें भले ही इक्का-दुक्का या न आएं लेकिन पार्टी जनाधार बढ़ाती दिखाई दे रही है
  • 4 पर्सेंट का वोट शेयर दोगुने से ज्यादा हो सकता है
  • मुस्लिमों वोटों को कुछ हद तक वापस खींचने में सफल रही है

 AAP के लिए संकट

  • सत्ताविरोधी लहर का स्वाद आखिर आप को भी चखने को मिल सकता है
  • जनाधार खिसका है. महिला वोटर साथ छोड़ती दिख रही हैं
  • कांग्रेस ने भी चुनौती दी है. कांग्रेस से जो वोट छीने थे, वे कुछ वापस लौटते दिख रहे हैं.

आप-कांग्रेस के लिए क्या अच्छा-क्या बुरा

मुस्लिम वोटर अब भी आम आदमी पार्टी के साथ दिख रहे हैं
AAP को 70.5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला है
कांग्रेस का कोर वोटर रहा मुस्लिम पार्टी से दूर हुआ है
कांग्रेस को इस बार 19 प्रतिशत मुस्लिम वोट शेयर मिला है
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *