AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती की सबसे खास बात है कि इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एएआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एएआई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है.
AAI Recruitment 2025: रिक्तियों की जानकारी
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 200 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. इसमें जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस के 152 पद, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स के 47, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट के 21 और सीनियर असिस्टेंट ऑफिशियल लैंग्वेज के 4 पद शामिल हैं.
AAI Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) पद के लिए हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के साथ बीकॉम और 2 साल का अनुभव जरूरी है.
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशंस, रेडियो इंजीनियरिंग में दो साल का डिप्लोमा और अनुभव हो.
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, फायर में डिप्लोमा होना चाहिए. या वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
AAI Recruitment 2025: उम्र सीमा
एएआई भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल की छूट दी जाएगी.
AAI Recruitment 2025: यहां होगी नियुक्ति
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी.