केंद्र सरकार ने भारतीय सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ‘पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट प्रणाली’ के लिए क्षेत्र निषेध आयुध टाइप-1 और उच्च विस्फोटक क्षमता रॉकेट की खरीद के लिए रक्षा कंपनियों के साथ 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि ‘शक्ति’ सॉफ्टवेयर के उन्नयन के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ भी एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि उसने पिनाका रॉकेट प्रणाली के उन्नयन के संबंध में इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) के साथ 10,147 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं. इन अनुबंधों पर नयी दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *