Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने में कुछ घंटे ही बचे हैं. 8 फरवरी सुबह 7 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. दिल्ली में चुनाव लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों के लिए आज की रात काटे नहीं कटने वाली है. सभी बेसब्री से सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं. एग्जिट पोल्स ने आम लोगों को भी रिजल्ट जानने के लिए एक्साइटेड कर दिया है. कारण ये है कि अधिकतर एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतता हुआ दिखाया है और आम आदमी पार्टी को हारता हुआ. ऐसे में दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वोटर्स की भी उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है.

EVM कितनी सुरक्षा में

Latest and Breaking News on NDTV

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में 19 सेंटर्स पर वोटों की गिनती होगी. सभी ईवीएम 19 जगहों पर कड़ी सुरक्षा में 70 स्ट्रांग रुम्स में रखे गए हैं. दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटरों में से 60 फीसदी से ज्यादा ने इस बार मतदान किया है.  ईवीएम को शानिवार को पूरी सुरक्षा में काउंटर टेबल पर लाया जाएगा. इसके साथ ही वीवीपैट भी लाए जाएंगे. स्ट्रांग रुम्स को सील किया गया है और अंदर में भी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं और पल-पल की रिकॉर्डिंग हो रही है. स्ट्रांग रुम के अंदर और बाहर आने का एक ही रास्ता है. इनके खोलने और बंद करने की भी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. एक लॉगबुक भी इसे लेकर मेंटेन किया जा रहा है कि कौन से अधिकारी स्ट्रांग रुम में कब जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं. इन सभी चीजों को मॉनिटर करने के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है. इन स्ट्रांग रुम की बिल्डिंग में किसी भी वीवीआईपी और अधिकारी को वाहन लेकर जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 5000 स्टाफ को लगाया गया है. वोटिंग स्लिप की गिनती के लिए हर विधानसभा में 5 वीवीपैट को रैंडमली चुना जाएगा.

रात भर करेंगे निगरानी

चुनाव आयोग ने बताया कि किसी भी विवाद को रोकने के लिए सभी दलों के एजेंटों, उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को भी स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को लगातार देखने के लिए सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया जा रहे हैं. साथ ही उन्हें अंदर के भी सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराए जा रहे हैं. इससे उन्हें सीधे पता चल रहा है कि ईवीएम कहां रखे गए हैं और कौन सा अधिकारी कब स्ट्रांग रुम में दाखिल और क्या चेक कर वापस आया.

कोई परिवार के साथ तो कोई…

दिल्ली में चुनाव के अगले दिन कई हफ्तों की व्यस्तताओं के बाद उम्मीदवारों ने अपना समय पार्टी बैठकों में भाग लेकर, परिवार के साथ समय बिताकर, पालतू जानवरों के साथ खेलकर, ध्यान करके और आने वाले नतीजों की तैयारी में बिताया. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और साथ ही व्यक्तिगत उपयोग समय भी निकाला.

भाजपा के मालवीय नगर प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा कि एक महीने के गहन प्रचार के बाद आखिरकार उन्हें आराम करने का कुछ समय मिला. उन्होंने कहा, “कई दिनों के बाद मैंने घर पर पत्नी के साथ चाय पी. मैंने अपने पालतू जानवर बर्लिन के साथ भी समय बिताया, समाचार पत्र पढ़े और रिश्तेदारों और दोस्तों से फोन पर बात की.”

कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वह पार्टी की बैठकों और चुनाव संबंधी कार्यों में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा, “राजनेताओं के जीवन में हर दूसरे दिन की तरह, हमने मतगणना के दिन के लिए बैठकें और तैयारियां कीं. यह शाम छह बजे तक जारी रहा. इसके बाद, शादी-ब्याह समेत पारिवारिक प्रतिबद्धताएं थीं, इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं बचा था.”

Latest and Breaking News on NDTV

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने स्वयंसेवकों और पार्टी सदस्यों के साथ बैठकें कीं और ईवीएम सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को अपने घर चाय पर चर्चा में बुलाया था.

आप के मालवीय नगर से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्होंने अपने दिन की शुरुआत ध्यान, सुबह की सैर और परिवार के साथ कुछ शांत समय बिताकर की. भारती ने कहा, “हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों से भी मिल रहे हैं.” शकूरबस्ती से आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने दिनभर लोगों से मुलाकात की, पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं और परिवार के साथ समय बिताया. 

दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं ने अपना समय पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और समर्थकों को धन्यवाद देने में बिताया. ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने इस अवसर पर अपनी प्रचार टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं सुबह 10 बजे उठा, नाश्ता किया और लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. बाद में, मैं उन स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के घर गया, जो मेरे अभियान का हिस्सा थे और व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद किया. यह रात तक जारी रहेगा.”

जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने बुधवार को मतदान के बाद कहा कि उन्होंने शाम को परिवार के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बहन और उसके परिवार के साथ खाना खाया. मैं देर रात तक परिवार के अन्य सदस्यों से बात करता रहा, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे प्रचार के लिए जल्दी नहीं उठना पड़ेगा. बृहस्पतिवार का दिन परिवार के साथ बीता.”

Delhi Metro तड़के चार बजे से उपलब्ध रहेगी 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा शुरू कर देगी. बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी पांच और छह फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी. रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है.

कौन किस पर भारी

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने भी पूरा जोर लगाया. अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा. संदीप दीक्षित और अलका लांबा तो सीधे अरविंद केजरीवाल व आतिशी के सामने उतार दिया. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक ने चुनाव प्रचार किए और अरविंद केजरीवाल पर बिना किसी झिझक वार किए. जाहिर है कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगाए और इस बार वो वापसी के लिए लड़ी. कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम उसके बगैर आम आदमी पार्टी सरकार तो न ही बना पाए. वहीं बीजेपी ने अपने दो पूर्व सांसद प्रवेश और रमेश बिधूड़ी को भी केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ उतारकर साफ कर दिया कि वो 27 सालों का सूखा खत्म कर दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए लड़ रही है. यहां जानिए सभी 70 सीटों पर किस पार्टी के मुकाबले में कौन…

विधानसभा  AAP बीजेपी कांग्रेस 
1 करावल नगर मनोज त्यागी कपिल मिश्रा डॉ. पीके मिश्रा
2 घोंडा गौरव शर्मा अजय महावर भीष्म शर्मा
3 मुस्तफाबाद आदिल अहमद खान मोहन सिंह बिष्ट अली मेहंदी
4 सीलमपुर जुबैर चौधरी अनिल गौड़ अब्दुल रहमान
5 गांधी नगर नवीन चौधरी (दीपू) अरविंदर सिंह लवली कमल अरोड़ा
6 शाहदरा जितेंद्र सिंह शंटी जितेंद्र सिंह शंटी  जगत सिंह
7 कृष्णा नगर विकास बग्गा अनिल गोयल गुरचरण सिंह राजू
8 लक्ष्मी नगर बी.बी. त्यागी अभय वर्मा सुमित कुमार
9 विश्वास नगर दीपक सिंघला ओम प्रकाश शर्मा राजीव चौधरी
10 कोंडली कुलदीप कुमार प्रियंका गौतम अक्षय कुमार
11 पटपड़गंज अवध ओझा रविंदर सिंह नेगी अनिल कुमार
12 त्रिलोकपुरी अंजना परचा रवि कांत अमरदीप
13 नरेला दिनेश भारद्वाज राजकिरण खत्री अरुणा कुमारी
14 बवाना जय भगवान रविंदर इंद्राज सिंह सुरेंद्र कुमार
15 मुंडका जसबीर कराला गजेंद्र दराल धर्मपाल लाकड़ा
16 किराड़ी अनिल झा बजरंग शुक्ला राजेश कुमार गुप्ता
17 सुल्तानपुर माजरा मुकेश कुमार अहलावत कर्णसिंह कर्म जय किशन
18 मंगोलपुरी राकेश जाटव राजकुमार चौहान हनुमान चौहान
19 रोहिणी प्रदीप मित्तल विजेन्द्र गुप्ता सुमेश गुप्ता
20 शालीमार बाग बंदना कुमारी रेखा गुप्ता प्रवीण जैन
21 बादली अजेय यादव दीपक चौधरी  देवेंद्र यादव
22 रिठाला मोहिंदर गोयल कुलवंत राणा सुशांत मिश्रा
23 आदर्श नगर मुकेश गोयल राज कुमार भाटिया शिवांक सिंघल
24 वजीरपुर राजेश गुप्ता पूनम शर्मा रागिनी नायक
25 त्रिनगर प्रीति तोमर तिलकराम गुप्ता सतेन्द्र शर्मा
26 मॉडल टाउन अखिलेश पाटी त्रिपाठी अशोक गोयल कुंवर करण सिंह
27 तिलक नगर जरनैल सिंह
 
श्वेता सैनी देवेंदर यादव
28 चांदनी चौक पुनारदीप सिंह सवहनी सतीष जैन मुदित अग्रवाल
29 मटिया महल शोएब इकबाल दीप्ति इंदौरा आसिम अहमद खान
30 बल्लीमारान इमरान हुसैन कमल बागड़ी हारुन यूसुफ
31 शकूर बस्ती सत्येंद्र कुमार जैन करनैल सिंह सतीश लूथरा
32 मादीपुर राखी बिडलन उर्मिला कैलाश गंगवाल जेपी पंवार
33 राजौरी गार्डन धनवती चंदेला मनजिंदर सिंह सिसरा धर्मपाल चंदेला
34 हरिनगर राज कुमारी ढिल्लों श्याम शर्मा प्रेम शर्मा
35 बदरपुर राम सिंह नेता जी नारायण दत्त शर्मा अर्जुन सिंह भड़ाना 
36 जनकपुरी प्रवीन कुमार आशीष सूद हरबनी कौर
37 उत्तम नगर पोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान) पवन शर्मा मुकेश शर्मा
38 विकासपुरी महेन्द्र यादव डॉ. पंकज सिंह एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी
39 नजफगढ़ तरुण यादव नीलम पहलवान सुषमा यादव
40 मटियाला सोमेश शौकीन संदीप सहरावत रघुविंदर शोकीन
41 द्वारका विनय मिश्रा प्रद्युम्न राजपूत आदर्श शास्त्री
42 पालम जगिंदर सोलंकी कुलदीप सोलंकी मंगे राम
43 बिजवासन सुरेंद्र भारद्वाज कैलाश गहलोत देवेंद्र सहरावत
44 जंगपुरा मनीष सिसोदिया तरविंदर सिंह मारवाह फरहद सूरी
45 छतरपुर ब्रह्मा सिंह तंवर करतार सिंह तंवर राजिंदर तंवर
46 देवली (आरक्षित) प्रेम कुमार चौहान दीपक तंवर (LJP) राजेश चौहान
47 अंबेडकर नगर(आरक्षित) अजय दत्त रमेश बिधूड़ी जय प्रकाश
48 संगम विहार दिनेश मोहनिया चंदन कुमार चौधरी हर्ष चौधरी
49 तुगलकाबाद सही राम पहलवान रोहतास बिधूड़ी वीरेंद्र बिधूड़ी
50 बदरपुर राम सिंह नारायण दत्त शर्मा अर्जुन भडाना
51 ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज शिखा रॉय गर्वित सिंधवी
52 कस्तूरबा नगर रमेश पहलवान नीरज बसोया अभिषेक दत्त
53 मालवीय नगर सोमनाथ भारती सतीश उपाध्याय जितेंद्र कुमार कोचर
54 आर.के. पुरम प्रमिला टोकस अनिल शर्मा विशेष टोकस
55 बुराड़ी संजीव झा शैलेंद्र कुमार  मंगेश त्यागी
56 महरौली नरेश यादव गजेन्द्र यादव श्रीमती पुष्पा सिंह
57 नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल परवेश सिंह वर्मा संदीप दीक्षित 
58 पटेल नगर (आरक्षित) परवेश रतन राज कुमार आनंद कृष्णा तीरथ
59 मोती नगर शिवचरण गोयल हरीश खुराना राजेन्द्र नामधारी
60 राजेंद्र नगर दुर्गेश पाठक उमंग बजाज विनीत यादव
61 सदर बाजार सोम दत्त मनोज कुमार जिंदल अनिल भारद्वाज
62 बाबरपुर गोपाल राय अनिल वशिष्ठ हाजी मोहम्मद इसराक खान
63 सीमापुरी वीर सिंह धींगान  कुमारी रिंकू राजेश लीलोथिया
64 तिमारपुर सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) सूर्य प्रकाश खत्री लोकेन्द्र कल्याण सिंह
65 रोहतास नगर सरिता सिंह  जितेन्द्र महाजन सुरेश वाती चौहान
66 ओखला अमानतुल्लाह खान मनीष चौधरी अरीबा खान
67 दिल्ली कैंट वीरेंद्र सिंह काडियान भुवन तंवर प्रदीप कुमार उपमन्यु
68 करोल बाग विशेष रवि दुष्यंत कुमार गौतम राहुल धनक
69 नांगलोई जाट रघुविंदर शौकीन मनोज शौकीन रोहित चौधरी
70 कालकाजी आतिशी रमेश बिधूड़ी अलका लांबा

मुस्लिम वोटर्स वाली सीटें का हाल

दिल्ली चुनाव का दारोमदार मुख्य रूप से मुस्लिम वोटों पर टिका है. अगर मुस्लिम वोटर्स ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा है या समर्थन कम किया है तो इससे बहुत कुछ बदल जाएगा. इस चुनाव में कांग्रेस का भी मुख्य तौर पर फोकस मुस्लिम बहुल सीटों पर ही रहा है. वहीं ओवैसी की पार्टी का भी मुस्लिम बहुल सीटों पर ही फोकस रहा है. अगर इन सीटों पर समीकरण पिछले विधानसभा चुनाव से बदले तो जाहिर है रिजल्ट भी काफी बदल जाएगा.

विधानसभा BJP उम्मीदवार Congress उम्मीदवार AAP उम्मीदवार
मटिया महल दीप्ती इंदौरा असीम अहमद खान शोएब इकबाल
बाबरपुर अनिल वशिष्ठ हाजी मोहम्मद इशराक खान गोपाल राय 
सीलमपुर अनिल गौड़ अब्दुल रहमान चौधरी जुबैर अहमद
ओखला मनीष चौधरी अरीबा खान अमानातुल्लाह खान
मुस्तफाबाद मोहन सिंह बिष्ट अली मेहँदी अदील अहमद खान
चांदनी चौक सतीश जैन मुदीत अग्रवाल पुनरदीप सिंह साहनी
बल्लीमारान कमल बागरी हारून यूसुफ इमरान हुसैन

15 करोड़ वाली बात पर जारी है बवाल

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस देकर उनके उन आरोपों के बारे में विवरण और सबूत मांगे हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त का प्रयास किया. शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने से एक दिन पहले यह नोटिस दिया गया है. केजरीवाल ने भाजपा पर आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूर्व पार्टी के 16 उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को पाला बदलने पर भाजपा की ओर से मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये मिलने का प्रस्ताव मिला है. ऐसा लग रहा है कि ये मामला आगे काफी तूल पकड़ सकता है.  

दिल्ली में नतीजों से पहले फुल ड्रामा, केजरीवाल से बिना पूछताछ के लौटी ACB की टीम, अब थमाया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *