
Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव में वक़्फ़ क़ानून एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसकी बानगी रविवार को पटना में देखने को मिली जहां इंडिया गठबंधन ने कानून के खिलाफ़ एक रैली का आयोजन किया. रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वक़्फ़ कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. यादव के इस बयान को तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव समाजवादी से नमाजवादी हो गए हैं. उधर संविधान में सेक्युलरिज्म और समाजवाद शब्द को लेकर भी बहस चल रही है. एनडीटीवी संवाददाता प्रशांत ने बिहार से आने वाले कांग्रेस नेता और प्रवक्ता ज्योति सिंह से इन मुद्दों के साथ साथ बिहार में इंडिया गठबंधन की चुनावी तैयारियों पर बातचीत की. #BiharElections #RJD #Congress #INDIAAlliance #JyotiSingh#RahulGandhi #LaluYadav #TejashwaiYadav #biharpolitics #BiharAssemblyElections #CMNitishKumar #NDA #PMModi