
Agra Conversion Case: धर्मांतरण की एक ऐसी साज़िश जिसके तार कई देशों तक जाते हैं और जो भारत के कई राज्यों में भोली भाली लड़कियों को बहला फुसला कर, डरा-धमका कर धर्म परिवर्तन कराता था. धर्मांतरण के इस गिरोह का सरगना है छांगुर जिसके टॉर्चर लोक में फंसी लड़कियां धीरे धीरे अब सामने आ रही हैं और इसके साथ ही खुलते जा रहे हैं छांगुर के राज़. इस मामले में अलग अलग इलाकों में पड़े छापों में 100 करोड़ से ज़्यादा की अवैध संपत्ति सामने आ चुकी है, पच्चीस गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं. भारत में प्रतिबंधित संगठन पीएफ़आई और पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से संबंध सामने आ चुके हैं और ऐसे एक नहीं कई गैंग सामने आ रहे हैं.