
PM Modi in Tamil Nadu: चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की आज जयंती है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने गंगैकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक प्रकार से ये राज राजा की श्रद्धा भूमि है और आज इलैयाराजा ने जिस प्रकार हम सभी को शिवभक्ति में डुबो दिया.क्या अद्भुत वातावरण था. मैं काशी का सांसद हूं, जब मैं ‘ॐ नमः शिवाय’ सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शिव दर्शन की अद्भुत ऊर्जा, ये आध्यात्मिक अनुभव मन को भावविभोर कर देता है.