
Son of Sardar 2 Movie Review: 2012 में आई थी सन ऑफ़ सरदार और अब आया इसका सीक्वल , कास्ट बदल गई है पर फ़िल्म की तरबियत भी बदली है , सन ऑफ़ सरदार कॉमेडी से भरपूर थी पर सन ऑफ़ सरदार 2 की कॉमेडी में पहले वाली फ़िल्म के मुक़ाबले दम नहीं है , कई सीन्स हंसाते है ख़ासतौर से बॉर्डर फ़िल्म के ऊपरी आधारित सीन लेकिन बाक़ी जगह स्क्रिप्ट के मामले में फ़िल्म मात खा गई । यहाँ बात लॉजिक की नहीं है पर कॉमेडी भी उतनी ख़ास नहीं है।