
इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़ आया है. फ्लाइट में जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया उसका नाम हुसैन अहमद मजूमदार और वह असम का रहने वाला है. परिवार ने दावा किया है कि हुसैन अहमद लापता हो गया है. परिवार ने बताया कि हुसैन मुंबई में काम करता है और मुंबई से कोलकाता होते हुए अपने घर सिलचर लौट रहा था.उड़ान भरने से पहले उसने परिवार से बात भी की थी. लेकिन अब वह लापता हो गया है और उसका फोन भी बंद है.