
India Bloc Protest Against SIR: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया ब्लॉक के सांसद आज सोमवार को राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में ‘कथित धांधली’ के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा के 300 सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत कई सांसद शामिल होंगे. सुबह करीब 11:30 बजे ये मार्च निकाला जा सकता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष को इस मार्च के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिली है. विपक्ष के किसी भी नेता या पार्टी ने पुलिस से अनुमति (NOD) मांगी ही नहीं है.