
Bharuch Fire News: गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में पनौली GIEDC औद्योगिक क्षेत्र की संघवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में 14 सितंबर 2025 को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का घना गुबार फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। अफरा-तफरी मच गई और आसपास के संजाली-संजोली गांवों में दहशत फैल गई। लोग सड़कों पर रुककर इस भयावह दृश्य को देखते रहे।