
London Immigration March Violence: लंदन से बड़ी खबर! 13 सितंबर 2025 को एंटी-इमिग्रेशन ‘Unite the Kingdom’ मार्च के दौरान भारी हंगामा मच गया। फार-राइट एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन (स्टीफन यैक्सली-लेनन) के नेतृत्व में 1,10,000 से अधिक लोग सड़कों पर उतरे, जहां उन्होंने पीएम कीर स्टार्मर की आलोचना करते हुए नारेबाजी की – “स्टार्मर आउट!” और “सेंड देम होम!” जैसे स्लोगन लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर मार्च किया और व्हाइटहॉल की ओर बढ़े।