
Bihar News: बिहार का ऊर्जा विभाग तरक्की की नई कामयाबियां लिख रहा है. यहां बीते कुछ सालों में विभाग ने खुद को गेम चेंजर की तरह साबित किया है. साल 2005 में लोगों को जहां सिर्फ 5 से 6 घंटे बिजली मिलती थी. वहीं आज प्रदेश की जनता 23 से 24 घंटे तक बिजली का लाभ उठा रही है. बदलाव की इस कड़ी में बड़ा योगदान देश के अग्रणी समूह, अदाणी ग्रुप का भी है. ग्रुप भागलपुर के पिरपैंती में 30 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश कर रहा है. यहां थर्मल पॉवर प्लांट शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.