
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 36 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्णिया में आयोजित रैली में कहा कि ‘डेमोग्राफी’ का मुद्दा उठाया और कहा कि जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और राजद पर भी जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार का विकास हजम नहीं हो रहा है. साथ ही कहा कि बिहार की माताएं और बहनें बिहार चुनाव में राजद और कांग्रेस को करारा जवाब देंगी.