
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने कीव के उत्तर-पूर्व में शोस्तका शहर के रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। रूस ने हाल में यूक्रेन के रेलवे और बिजली नेटवर्क पर हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार रात रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने बिजली ग्रिड को निशाना बनाया, जिससे चेर्निहिव इलाके में करीब 50,000 घरों की बिजली बाधित हुई। इससे एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन की गैस सुविधाओं पर भी बड़ा हमला किया था।