
Chandra Devta Ki Aarti in Hindi: ज्योतिष में जिस चंद्रमा को मन और माता का कारक माना जाता है, उसकी पूजा के लिए शरद पूर्णिमा तिथि को अत्यंत ही पुण्यदायी और फलदायी माना गया है, लेकिन यह पूजा तब तक फलीभूत नहीं होती है, जब तक आप चंद्र देव की आरती का श्रद्धापूर्वक गान नहीं करते हैं. चंद्र देवता की आरती को गाने के लिए पढ़ें ये लेख.