
Darjeeling News: दार्जिलिंग अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग की चाय विश्व प्रसिद्ध है. यहां काफी चाय के बागान हैं, जिसकी वजह से इसे देश का ‘चाय का प्याला’ भी कहा जाता है. लेकिन आज देश का चाय का प्याला दर्द में है. पश्चिम बंगाल के मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में रविवार को लगातार बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन में कई बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. #darjeeling #westbengal #breakingnews #topnews #weather