लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच मनरेगा को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. इसको लेकर कल्याण बनर्जी से NDTV ने खास बातचीत की. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने कहा, देखिए सवाल तो चौहान साहब के लिए था, लेकिन गिरिराज सिंह पीछे से टिप्पणी कर रहे थे. इसीलिए मैंने कहा कि जब प्रोसिडिंग चल रही है तो आप मंत्री होकर कैसे टिप्पणी कर रहे हैं. पिछले 3 साल से पश्चिम बंगाल में मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है तो वो लोग बोल रहे हैं, चोरी हुई है इसलिए पैसा नहीं दिया जा रहा है. तो ठीक है… वे बोल रहे हैं कि 25 लाख गलत कार्ड हैं, जो गलत है, उसको पकड़ो, लेकिन 10 करोड़ लोगों को क्यों नहीं आप बेनिफिट दे रहे.

“बीजेपी को 30 सीट भी नहीं मिलेगा”

कल्याण बनर्जी ने आगे कहा, जो गलत है, उसको पकड़ो, उसको जेल में डाल लो. हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन गरीब का पैसा मत दबाओ- चिंता मत करो. साल 2026 में बंगाल में चुनाव है, 30 सीट भी बीजेपी को नहीं मिलेगा. कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि अगर आपकी सैलरी बंद कर देंगे तो आप 1 साल तक यही मुद्दा उठाएंगे ना. गरीब आदमी का 3 साल का पैसा नहीं दे रहे हैं, तो हम क्या करेंगे, यही मुद्दा उठाएंगे ना. 

क्या है पूरा मामला

प्रश्नकाल के दौरान  ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान तृणमूल के सांसद कल्याण बनर्जी सवाल पूछने के लिए खड़े हुए.  कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम लगातार तीन साल से इस बात को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि मनरेगा का लाभ पश्चिम बंगाल तक नहीं पहुंच रहा है. मंत्री के पास इसका एक ही जवाब होता है. टोकाटाकी होने पर बनर्जी उत्तेजित हो गए और कहते सुने गए- क्या यह मंत्री है? आपको मंत्री किसने बनाया? इस दौरान टोके जाने पर बनर्जी फिर उत्तेजित हो गए. गिरिराज सिंह यह सही बात नहीं है. आप केंद्रीय मंत्री हैं. आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं. यह क्या है. गिरिराज सिंह ने बीच में क्यों बोला?’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *