आप जब मूवी देखने जाते हैं तो मूवी शुरू होने से पहले और इंटरवल में ढेर सारे एडवरटाइजमेंट जरूर देखने को मिलते हैं. मूवी की शुरुआत और इंटरवल में एड दिखाने का चलन कोई दस बीस साल पुराना नहीं है. ये उतना ही पुराना है जितना थिएटर का इतिहास है. जी हां ऐसा ही एक पुराना एड वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड के सुनहरे दौर के सुपरस्टार अशोक कुमार और ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी एक गद्दे का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. 

डनलप के गद्दे का ऐड 

इस थ्रोबैक वीडियो में अशोक कुमार और मीना कुमारी डनलप के गद्दे और तकिए का विज्ञापन अनोखे अंदाज में कर रहे हैं. दोनों ही इस विज्ञापन में बतौर एक्टर दिख रहे हैं. एड में आप देखते हैं कि मीना कुमार अशोक कुमार के घर जाती हैं. मीना कुमारी बताती हैं कि वो अशोक बाबू से मिलने आई हैं. इतने में अशोक कुमार आते हैं और मीना कुमारी से कहते हैं कि कल शूटिंग है. ये आपके डायलॉग्स हैं. इसके बाद वीडियो में आवाज आती है कि अशोक कुमार का घर कितना सुंदर है. इसके बाद अशोक कुमार एक कमरे में जाकर बेड पर बैठते हैं और कहते हैं कि जब भी मुझे आराम की जरूरत होती है, मैं यहां आता हूं. वीडियो में कहा जाता है कि अशोक कुमार भी आराम के मामले में दूसरे लोगों की तरह बेस्ट चॉइस रखते हैं. 

अंग्रेजी का है विज्ञापन

ये विज्ञापन अंग्रेजी का है और उस वक्त थिएटर में अंग्रेजी के विज्ञापन कम ही चलते थे. लेकिन कहा जाता है कि उस दौर में गद्दे और मेट्रेस अमीरी का प्रतीक थे और केवल पैसे वाले लोग ही ब्रांडेड मैट्रेस खरीदते थे. इस एड में अशोक कुमार काफी सहज दिख रहे हैं जबकि मीना कुमारी के चेहरे पर थोड़ी हिचक है. उस दौर में भी एक्टर विज्ञापनों के जरिए कमाई करने में विश्वास करते थे. आज के दौर में तो लगभग हर बड़ा एक्टर आपको विज्ञापन करता दिख जाएगा. इस दौर के बाद एक्टरों का विज्ञापन करने का दायरा बढ़ा और आज हर छोटा बड़ा एक्टर एड के जरिए कमाई करना चाहता है. एक्टरों के साथ साथ नए दौर में क्रिकेटर भी विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *