मुंबई पुलिस ने फेक डॉक्युमेंट्स दिखाकर यूके का विजिट वीसा हासिल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 7 स्टूडेंट्स और एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हर स्टूडेंट्स से एजेंट ने 20-20 लाख रुपये लिए थे. मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान 7 स्टूडेंट्स जो जेद्दाह होते हुए लंदन जा रहे थे, उनसे पूछताछ की.

Latest and Breaking News on NDTV

फेक डॉक्यूमेंट्स पर हासिल किया वीजा

इस पूछताछ में पता चला कि इन स्टूडेंट्स ने फेक इन्फॉर्मेशन और डॉक्युमेंट्स में आधार पर वीजा बनवाया और ऐसा करने के लिए एजेंट ने इनसे 20- 20 लाख रुपये लिए. इसी मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. दरअसल ये मामला 9 मार्च की रात का है, जब ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान विदेश जाने वाले कई यात्रियों के डॉक्युमेंट्स, टिकट, पासपोर्ट, और वीजा की जांच कर रहे थे. इस दौरान दो स्टूडेंट इमिग्रेशन की जांच करने के चेकिंग काउंटर पर पहुंचे.

Latest and Breaking News on NDTV

जेद्दाह के रास्ते जा रहे थे लंदन

जब जांच के लिए जब उनका बोर्डिंग पास देखा गया तो पता चला कि वे दोनों जेद्दाह से होते हुए लंदन जा रहे हैं. जब उनसे लंदन जाने की वजह पूछी गई तो दोनों ने खुद को स्टूडेंट बताया और कहा कि वे दोनों हरियाणा के हिसार स्थित ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि वे लंदन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम अटेंड करने जा रहे हैं और यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजेंदर प्रेमचंद भी उनके साथ हैं.

पुलिस को स्टूडेंट्स पर कैसे हुआ शक

पुलिस स्टाफ द्वारा जब इन दोनों से पूछा कि उस यूनिवर्सिटी में वे क्या पढ़ाई करते हैं और लंदन की किस यूनिवर्सिटी में समिट के लिए जा रहे हैं. इन दो सवाल पर दोनों ने ठीक से जवाब नही दिया. शक होने पर दोनों को आगे की वेरिफिकेशन और जांच के लिए विंग इंचार्ज सामने पेश किया. इसी दौरान 5 और स्टूडेंट इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचे और हर किसी ने खुद को “ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी” का स्टूडेंट बताया और दावा किया कि वे लंदन “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम अटेंड” करने जा रहे हैं.  जिसके बाद और अधिकारी वहां पहुंचे और विजेंदर से पूछताछ करनी शुरू की.

Latest and Breaking News on NDTV

स्टूडेंट्स ने पुलिस को क्या कुछ बताया

इस पूछताछ में उन्होंने दावा किया कि उसकी यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर ने उसे ऐसा करने को कहा और यह बताया कि वो इन सभी स्टूडेंट्स और बिट्टा नाम के एजेंट से दिल्ली के एक होटल में मिला था. दिल्ली में उसने सभी को UK भेजने का आश्वासन दिया और वीज़ा  के लिए हर एक से 20 लाख रुपये मांगे और जब स्टूडेंट्स में पैसे देने की तैयारी दिखाई उसके बाद इस (बिट्टा) एजेंट ने सभी को “ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी” का स्टूडेंट होने का बोगस डॉक्युमेंट्स बनवाया और उनका UK का विजिट वीजा बनवाया.

इस मामले में मुम्बई की सहार पुलिस ने 8 यात्रियों के खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 और BNS की धारा 143, 318(4), 336(2), 336(3) और 340 (2) के तहत FIR दर्ज की और मामले को आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *