बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल देखने को मिल रहा है. 2025 के 70 दिनों के बाद छावा के रूप में सिर्फ एक बड़ी हिट फिल्म देखने को मिली है. 2024 में कई बड़े बजट और एक्टर की फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी. ऐसे में अनुराग कश्यर से लेकर हंसल मेहता जैसे फिल्माकारों ने बॉलीवुड इन दिनों किस मुश्किल दौर से गुजर रहा है उसको लेकर अपनी राय दी. अब राय देने वालों की लिस्ट में दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट का भी नाम शामिल हो गया है.
विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म तुमको मेरी कसम को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की. इस दौरान विक्रम भट्ट से पूछा गया कि आखिर बॉलीवुड इतने मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहा है ? इस सवाल पर फिल्ममेकर ने हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का उदाहरण दिया. विक्रम भट्ट के अनुसार अब वह फिल्में बननी बंद हो गई हैं जिसपर ताली और सीटियां बजती थीं.
उन्होंने कहा है कि बैडएस रविकुमार इसलिए ज्यादा कमाई कर जाती हैं क्योंकि उसमें डायलॉग और वो सारा मसाला जो एक फिल्म को चाहिए होता है. विक्रम भट्ट का कहना है कि अब इस तरह की फिल्में बहुत कम देखने को मिलती है. इसके अलावा विक्रम भट्ट ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.