एमएस धोनी को मसूरी में ऋषभ पंत की बहन की शादी में खूब मस्ती करते हुए देखे गए. इस दौरान उन्होंने खूब डांस किया और गाना गाते नजर आए. ऋषभ पंत और सुरेश रैना के साथ डांस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ. उसके कुछ देर बाद एक और क्लिप सामने आई, जिसमें धोनी बॉलीवुड के गाने तू जाने ना पर थिरकते हुए दिखाई दे दिए. धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने रणबीर कपूर की 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के लोकप्रिय ट्रैक पर गाना गाया और डांस किया.
This was my all time favourite song ??.. I was listening this morning also ??!!
Tu Jaane naa ??!!pic.twitter.com/Wb3wulVjVL
— ????? (@Vidyadhar_R) March 12, 2025
धोनी और गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की बहन और उनके पति के साथ मिलकर पोज़ भी दिए. फोटो जर्नलिस्ट पल्लव पालीवाल ने इस पल को कैद किया और दोनों क्रिकेटर मुस्कुरा रहे थे, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. धोनी मोर्स कोड प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए. दिलचस्प बात यह है कि धोनी और गंभीर दोनों ने नवविवाहित कपल के साथ पोज़ देते हुए काली टी-शर्ट पहनी हुई थी.
एमएस धोनी मंगलवार सुबह उत्सव के लिए मसूरी पहुंचे, जबकि गौतम गंभीर बुधवार को पार्टी में शामिल हुए. धोनी और सुरेश रैना के ऋषभ पंत के साथ जश्न मनाने की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. बुधवार को एयरपोर्ट पर प्रेस से बात करते समय गंभीर खुश दिखे.