आज यानी 14 मार्च को दुनियाभर में रंगों का त्योहार होली बड़े खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी हर बार की तरह इस बार भी होली धूम धाम से खेली गई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद इस बार पहली होली मनाई. तस्वीरों में देख सकते हैं कि सोनाक्षी ने सफेद कुर्ता पहना है और इसके साथ उन्होंने रेड बिंदी लगाई. गुलाल से भरे हुए हाथ और चेहरे के साथ उन्होंने फैंस को होली की शुभकानाएं दी हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, होली है खुशियां मनाओं, रंग बरसाओ. हैप्पी होली दोस्तों. जटाधारा के शूट से होली की शुभकामनाएं. जहीर मुंबई में हैं और मैं शूट पर हूं. हम साथ में नहीं हैं ठंढा पानी डालो सिर पर.
वहीं सोनाली बेन्द्रे ने फूलों की होली खेली. उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दी. होली के लिए उन्होंन सफेद कॉर्ड शूट पहना. वीडियो में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कमेंट्स में फैंस ने भी उन पर खूब प्यार बरसाया और होली की शुभकामनाएं दी.
एक्टर कार्तिक आर्यन भी होली खेलते नजर आए. उन्होंने गुलाल लगाए हुए तस्वीरें शेयर की और फैंस को हैप्पी होली लिखा. होली की तस्वीरों वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैंस ने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दी.
एक्टर सनी देओल ने भी अपने अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी. ब्लू जिंस और शर्ट के साथ कैप पहने हुए सनी गुलाल से रंगे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-हैप्पी होली एवरीवन.