तस्वीर में दिख रही यह स्वर्गीय महिला को कोई आम महिला नहीं हैं, बल्कि यह वो देवी हैं, जिन्होंने एक ऐसी बेटी को जन्म दिया, जो बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से राज कर रही हैं. अगर इस एक्ट्रेस के डांस की बात की जाए तो आज भी कोई एक्ट्रेस इसके आगे टिकती नहीं हैं. इस एक्ट्रेस ने बचपन से ही डांस को अपना प्यार मान लिया था और आज भी जब स्टेज पर थिरकती हैं तो उनके फैंस का दिल धक-धक करने लगता है. इस एक्ट्रेस की झोली में एक नहीं बल्कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. बॉलीवुड के तीनों खान इस एक्ट्रेस के साथ कई ब्लॉबस्टर फिल्में दे चुके हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
दरअसल बात कर रहे हैं, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की. माधुरी उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपने काम के साथ-साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दीक्षित अपने करियर के शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी खूबसूरती का दिवाना बनाती आई हैं. माधुरी को बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. इसी के साथ माधुरी की खूबसूरती समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है.
माधुरी दीक्षित 57 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. बॉलीवुड की ‘मोहिनी’ अपने डांस से आज भी स्टेज पर आग लगाने का काम करती हैं. माधुरी आज के दौर के साथ जीती हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. माधुरी ने हाल ही में अपनी स्वर्गीय मां स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने मां को दी श्रद्धांजलि
इस पोस्ट में माधुरी दीक्षित ने अपनी मां की हार चढ़ी तस्वीर भी शेयर की थी. इस पोस्ट में माधुरी ने मां की तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दो में वह अपनी मां संग दिख रही हैं. माधुरी ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा, ‘आपके बिना दो साल बीत गए, और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हें याद न करूं, तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बुद्धिमत्ता और तुम्हारी मौजूदगी हर पल महसूस होती है, हमेशा मेरे दिल में, मां. माधुरी के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, संजय कपूर, आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोपड़ा और फिल्ममेकर फराह खान समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी. माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें पिछली बार उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (2024) में देखा गया था.