समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई पहुंच जमकर होली खेली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग होली खेली. सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह के मंच पर पहुंचे सभा सुप्रीम अखिलेश यादव ने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों की होली. सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जसवंत नगर से विधायक व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव समेत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंच पर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा और कार्यकर्ताओं पर की फूलों की बारिश भी की.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व परिवार के बीच 10 मिनट खेली फूलों की होली. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पूरा परिवार सैफई स्थित पार्टी कार्यालय के मंच पर एक साथ देखा गया.हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में सपा सुप्रीमो के साथ होली खेलने पहुंचे सैफई. होली खेलने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बिना मीडिया से बात किए हुये पार्टी कार्यालय से वापस गए. आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव के चाचा के निधन की वजह से फाग गायन का कार्यक्रम नही आयोजित किया गया. (इनपुट अरशद जमाल)