अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams In Space) की पृथ्वी पर वापसी का इंतजार पूरी दुनिया को है. 10 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गईं सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं. उनकी घर वापसी के लिए स्पेस एक्स का क्रू 10 मिशन 14 मार्च को लॉन्च हो चुका है. बता दें कि सुनीता पहली बार अंतरिक्ष में नहीं गई हैं. वह इससे पहले भी दो और बार अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. मतलब कुल मिलाकर तीन बार वह अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि वह जब-जब अंतरिक्ष में गईं तो अपने साथ क्या-क्या लेकर गईं. 

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बहुत ही आध्यात्मिक हैं. अंतरिक्ष में वह अपने साथ भगवद्ग गीता, शिव और ओम लेकर गई हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कब-कब क्या-क्या लेकर गईं…

Latest and Breaking News on NDTV

सुनीता विलियम्स की पहली अंतरिक्ष यात्रा-  9 दिसंबर 2006 

सुनीता विलयम्स फ़्लाइट इंजीनियर के तौर पर 11 दिसंबर 2006 से लेकर 22 जून 2007 तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहीं . उस समय उन्होंने महिलाओं के लिए स्पेसवॉक में रिकॉर्ड बनाया था. कुल चार स्पेस वॉक में 29 घंटे, 17 मिनट उन्होंने स्पेस स्टेशन से बाहर बिताए थे. खास बात ये थी कि अपने पहले अंतरिक्ष मिशन पर वह अपने साथ भगवद्गीता की एक प्रति लेकर गई थीं.

सुनीता विलियम्स की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा- 14 जुलाई 2012

पहले स्पेस मिशन के 6 साल बाद सुनीता साल 2012 में एक बार फिर से अंतरिक्ष में गईं. कजाकिस्तान के बाइकानोर कॉस्मोड्रोम में रूस और जापान के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 14 जुलाई, 2012 को उन्होंने उड़ान भरी. वह चार महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहीं और तमाम शोध किए. उन्होंने इस दौरान कुल 50 घंटे 40 मिनट की तीन स्पेसवॉक कीं और  अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत भी की. वह 127 दिनों के बाद 18 नवंबर, 2012 को क़ज़ाकिस्तान में उतरीं. इस अंतरिक्ष दौरे में सुनीता विलियम्स अपने साथ ओम का निशान, भगवान शिव की एक पेंटिंग और उपनिषद की कॉपी लेकर गई थीं.

सुनीता विलियम्स की तीसरी अंतरिक्ष यात्रा- 5 जून 2024 

सुनीता विलियम्स तीसरी बार 5 जून, 2024 यानी कि पिछले साल अंतिरिक्ष में मिशन पर पहुंचीं. उन्होंने अमेरिका के केप कैनेवेरल के कैनेडी स्पेस स्टेशन से बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में एटलस वी रॉकेट के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. वो बोइंग के स्टारलाइन स्पेसक्राफ्ट की पहली टेस्ट फ्लाइट भी थी. उनको 10 दिन बाद भी पृथ्वी पर वापस लौटना था. लेकिन स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के प्रोपल्शन सिस्टम में दिक्कत आ गई. जिसके बाद से वह 9 महीने बाद भी स्पेस में ही हैं. लेकिन अब वह पृथ्वी पर वापस आने वाली हैं. इस बार वह अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गई हैं. उन्होंने एनडीटीवी को बताया था कि वो अपने साथ भगवान गणेश की एक मूर्ति ले जाएंगी, क्योंकि वह भगवान गणेश को अपने लिए लकी मानती हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *