NEET PG 2025 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार, नीट पीजी (NEET PG 2025)  की परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी तेज कर लें. नीट पीजी 2025 की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा.

NEET PG 2025 Exam Dates: नोटिस कैसे डाउनलोड करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद NEET PG 2025 Exam Dates पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस PDF ओपन हो जाएगी.
  • अब आप नोटिस को ध्यान से चेक कीजिए.
  • इसके बाद आप अब नोटिस PDF फाइल को डाउनलोड कर लीजिए.

उम्मीदवारों को इंटर्नशिप (NEET PG) पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई 2025 तय की गई थी. नीट पीजी परीक्षा के तहत नीट पीजी 2025 परीक्षा ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) स्टेट कोटा, डीम्ड/केंद्रीय यूनिवर्सिटी और प्राइवेट कॉलेजों सहित अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी एमएस, 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर एडमिशन दिया जाता है. जल्द ही पूरी डिटेल्ट नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा.  अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें. 

Latest and Breaking News on NDTV

NEET PG 2025 Exam Dates Notice 

ये भी पढ़ें-GATE 2025 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 मार्च तक कर सकेंगे सुधार
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *