बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज दो बेटों की मां हैं. माधुरी के बड़े बेटे की उम्र 22 साल हैं और एक्ट्रेस खुद 57 साल की हो रही हैं, लेकिन ‘मोहिनी’ की खूबसूरती में जरा भी कमी नहीं आई है. माधुरी दीक्षित बीते 4 दशक से बॉलीवुड से जुड़ी हैं. माधुरी ने 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी, बावजूद इसके वह शादी के 24 साल बाद भी अभिनय कर रही हैं. माधुरी के बेटे अब लंबाई में उनसे बड़े हो चुके हैं और जवान भी. माधुरी ने अपने पहले बेटे अरिन नेने को उनके 22वें बर्थडे (17 मार्च) को विश किया है. माधुरी ने अपने बेटे के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है.
माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे
इस तस्वीर में माधुरी अपने बेटे अरिन के साथ दिख रही हैं. माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचाई और इस शादी से एक्ट्रेस को दो बेटे अरिन और रियान हुए. अरिन की बात करें तो वह दिखने में अपनी स्टार मां माधुरी और पिता की तरह दिखते हैं. अरिन डाक्टर पिता की तरह टॉल एंड हैंडसम हैं. अरिन ने साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अरिन बड़े होकर क्या बनेंगे माधुरी ने अभी ऐसा कुछ खुलासा नहीं किया है. फिलहाल अरिन अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा अरिन भी मां माधुरी की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अरिन अपनी स्टडी से रिलेटेड और फैमिली संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट
माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर की बात करें तो आज से 40 साल पहले एक्ट्रेस ने फिल्म अबोध (1984) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. माधुरी की हिट फिल्मों में तेजाब, राम लखन, दिल, साजन, बेटा, खलनायक, हम आपके हैं कौन, कोयला, दिल तो पागल है, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास और भूल भुलैया शामिल हैं. माधुरी ने साल 2022 में वेब-सीरीज द फेम गेम में भी काम किया था. इसके अलावा माधुरी दीक्षित टीवी रियलिटी शोज में बतौर जज और गेस्ट भी नजर आती हैं. अभी फिलहाल माधुरी की झोली में कोई प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.