Meerut Saurabh Rajpoot Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर पूरे देश में उबाल है. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस जघन्य तरीके से पति की हत्या की, उससे लोगों का खून खौल उठा है. इसकी बानगी उस समय भी देखने को मिली, जब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी. उस समय पुलिस की सख्ती के बाद भी वकीलों ने साहिल शुक्ला की पिटाई कर दी थी. इस बीच अब सौरभ राजपूत, उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनकी बेटी का एक खुशी का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो

इस वीडियो को सौरभ की खुशी का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में सौरभ अपनी मौत से बेखबर खुशी से जमकर नाच रहा है. साथ में उसकी पत्नी मुस्कान और बेटी भी है. महज कुछ सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक छोटी बच्ची डांस कर रहे हैं.

बेटी के बर्थ-डे पर खुशी से पत्नी संग नाच-गान

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 28 फरवरी को मेरठ में मनाए गए सौरभ राजपूत की 6 साल की बेटी के जन्मदिवस के अवसर का है. जिसमें खुद सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ मस्ती में झूम रहे हैं. मालूम हो कि 29 वर्षीय सौरभ राजपूत की उनकी ही पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने अपने नशेड़ी साथी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जघन्य तरीके से हत्या कर दी थी.

पेशे से मर्चेंट नेवी पर्सन सौरभ इन दिनों लन्दन के एक मॉल में नौकरी करते थे, और अपनी बेटी और पत्नी मुस्कान के जन्म दिन समारोह में शामिल होने 24 फरवरी को भारत आए थे.

मुस्कान का 25 तो बेटी का 28 फरवरी को था बर्थ-डे

मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी और सौरभ की बेटी का जन्मदिन 28 फरवरी का था. बेटी के इसी जन्मदिन की पार्टी में किसी स्थान पर ये तीनों मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहे हैं, जिसका मात्र 3 सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

4 मार्च को सौरभ की हत्या, 28 फरवरी का वीडियो

ज्ञात है कि 4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या की गई थी, जिसका खुलासा 14 दिन बाद करते हुए पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सौरभ की हत्या से 4 दिन पहले का यह वीडियो है. जिसमें वो बेहद खुशी से नाचता नजर आ रहा है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *