धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से हाल ही में तलाक लिया है. धनाश्री और चहल को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दी और धनाश्री को 4.75  करोड़ रुपये की एलिमनी रकम देने का फैसला सुनाया. धनाश्री और चहल के रास्ते अब हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं. धनाश्री ने तलाक वाले दिन अपना एक नया गाना देखा जी देखा मैंने लॉन्च किया, जो रिश्ते में प्यार और धोखे की बात करता है. धनाश्री और चहल ने कोविड 19 के दौर में साल 2020 में शादी रचाई थी और शादी के चार साल बाद कपल अलग हो चुका है. चहल और धनाश्री के तलाक की क्या वजह है अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन धनाश्री को ट्रोल किया जा रहा है. अब धनाश्री की इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ थी.

चहल ने किया धनश्री को चीट?
बता दें, धनाश्री के दोस्त उनके गाने देखा जी देखा मैंने की तारीफ कर उन्हें इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर रहे हैं. धनाश्री ने इन्हें री-शेयर किया है. इसमें से एक पोस्ट पर सबका ध्यान गया है, जिसमें लिखा है, ‘जीवन कला का अनुकरण करता है, फिर भी बेस्ट’ (‘Life imitating art-yet the best’). अब धनाश्री के इस री-शेयर पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धनाश्री के साथ रिश्ते में चीट हुआ है. बता दें, तलाक वाले दिन चहल की टी-शर्ट पर भी सबका ध्यान गया था, जिस पर लिखा था, ‘बी योर ओन शुगर डेडी’

चहल का जुड़ रहा किसके साथ नाम?
तलाक के खबरों के बीच धनाश्री को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने चहल से एलिमनी में 60 करोड़ रुपये की रकम ली थी, जिसे धनाश्री ने झूठा बताया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो धनाश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी रकम मिली है. बता दें, शादी 18 महीने बाद टूट गयी थी. बता दें, इन सबके बीच चहल का नाम आरजे मेहविश से जुड़ रहा है और दोनों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच साथ में देखते हुए स्पॉट किया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *