सलमान खान, आमिर ख़ान, रवीना टंडन  और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म अंदाज़ अपना अपना 1994 में आई थी.  राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह एक कॉमेडी फ़िल्म थी, जिसमें परेश रावल भी लीड रोल में थे. वहीं गोविंदा और जूही चावला गेस्ट भूमिका में थे. यह फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है. अब कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म का सिक्वल बना सकते हैं.  हाल ही में आमिर खान के घर से शाहरुख, सलमान और राजकुमार संतोषी निकलते देखे गए, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस फिल्म का सिक्वल बनाने के लिए स्टार्स और फिल्म के डायरेक्टर ने मुलाकात की है. 

बता  दें कि बॉलीवुड में तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर की जबरदस्त केमेस्ट्री है. न सिर्फ फैंस के दिलों में इनका जादू चलता है, बल्कि आपस में भी तीनों खान काफी क्लोज हैं और एक दूसरे के लिए हमेशा साथ खड़े होते हैं. हाल में ही आमिर खान के बेटे की फिल्म के प्रीमियर में सलमान- शाहरुख पहुंच कर हौसला आफजाई करते दिखे. आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. उससे ठीक पहले ये स्टार्स इनके घर पहुंचे. आमिर के घर पर इन सुपरस्टार्स की मौजूदगी से ऐसा लगता है, कुछ खास होने वाला है.तीनों की मुलाकात के वीडियोज जब से सामने आए हैं, फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

बता दें कि अंदाज अपना अपना में भोपाल के दो लड़कों  अमर (आमिर खान) और प्रेम (सलमान खान) की कहानी दिखाई गई थी. दोनों में एक बात समान है कि दोनों बेरोजगार और बेकार हैं. दोनों के बाप उन दोनों से परेशान हैं. इसी बीच अखबार में एक खबर छपती है कि लन्दन में रहने वाले एन.आर.आई. करोड़पति राम गोपाल बजाज की इकलौती बेटी रवीना बजाज अपने लिए योग्य दुल्हे की तलाश में भारत आई है और ऊटी में रुकी है. अमर और प्रेम दोनों रवीना से शादी करने की इच्छा से ऊटी जाते हैं. इसी बीच दोनों में दोस्ती और दुश्मनी की परिस्थितियों में हास्य उत्पन्न होता है. 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *