देशभर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर, ऑफिस और सड़कों पर लोग रंगों के इस त्योहार में रंगे नजर आए. लोग रंगों के जरिए रिश्तों में प्यार बढ़ाने की तैयारियों में लगे नजर आए. इससे पहले आज बीते दिन 13 मार्च को होलिका दहन की लोगों ने बढ़चढ़ कर तैयारियां कीं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी होली का शानदार क्रेज देखने को मिला. लोग एक ओर जहां होली के रंग में रंग चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लोग अपनी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर होलिका दहन के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में होलिका दहन के अलग-अलग लुक और अवतार देखने को मिले.

यहां देखें वीडियो

जबलपुर की मॉडर्न होलिका बुआ  (Holika Bua Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में आप देखेंगे कि एक वीडियो में होलिका का मॉडर्न लुक दिख रहा है, इसमें होलिका ने ब्लैक साड़ी पहन रखी है. होलिका ने आंखों पर चश्मा और कान पर मोबाइल फोन लगा रखा है. यह वीडियो जबलपुर से वायरल हो रहा है. दूसरे वीडियो में उन्हें सफेद रंग की साड़ी में देखा जा रहा है, जिसमें वह कर्लिंग हेयर स्टाइल में नजर आईं और हाथों में नीले रंग की चूड़ियां भी पहन रखी थी.

होलिका ने आंखों पर नीला चश्मा भी लगाया हुआ है. तीसरे वीडियो की अगर बात करें तो में इसमें उनको ‘गंगूबाई’ अवतार में देखा जा सकता है. इस वीडियो में होलिका को आलिया भट्ट की तरह साटन की सफेद साड़ी में ‘गंगूबाई’ स्टाइल में बैठे देखा जा रहा है. बालों में दो गुलाब के फूल लगे हैं और आंखों पर काला चश्मा लगा हुआ है.

मोनालिसा बनीं होलिका (Monalisa Holika Bua)

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर जबलपुर की सबसे बड़ी होलिका का स्टैचू भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में तलवार लिए उग्र रूप लिए बैठी हैं. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा लुक होलिका बुआ का भी स्टैचू सामने आया है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के बरेला से आया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आपके अपने गांव आ गईं मोनालिसा’. वहीं, प्रयागराज से होलिका दहन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होलिका बुआ के इन अलग-अलग अवतारों पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग होलिका के इन मॉडर्न लुक का लुत्फ उठा रहे हैं तो कइयों ने इसे त्योहार का मजाक बताया है.

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *