अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हुई है. सुनीला विलियम्स और बुच विल्मोर का ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार सुबह-सुबह साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की. जब ये ड्रैगन कैप्सूल समुद्र में लैंड हुआ वो नजारा भी देखने वाला था क्योंकि बीच समुद्र में ड्रैगन कैप्सूल के लैंड होते ही NASA की एक टीम स्पीड बोट्स से उस कैप्सूल तक पहुंची. जब NASA टीम ड्रैगन कैप्सूल के पास पहुंची तो उस दौरान समुद्र में डॉल्फिन का एक झुंड भी सुनीता विलियम्स के स्वागत में वहां मौजूद था. खास बात ये रही कि डॉल्फिन्स का झुंड ड्रैगन कैप्सूल के आसपास ही काफी देर तर घूमता रहा है. ऐसा लगा कि ये डॉल्फिन्स भी समुद्र से बार-बार बाहर निकलकर क्रू-9 के तमाम सदस्यों का स्वागत कर रहा हो.

सुनीता की वापसी ने पूरी दुनिया में एक जोश और खुशी भर दी. इस मौके पर एक्टर आर माधवन ने भी खुशी जाहिर की. माधवन ने सुनीता का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, धरती पर आपका स्वागत है डियर सुनीता विलियम्स. हमारी प्रार्थनाएं आज सफल हुईं. आपको सुरक्षित और मुस्कुराता देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना…सब भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआओं को असर है. पूरी टीम और क्रू को बधाई. माधवन की पोस्ट पर दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स भी सुनीता की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *