
Etawah Kathavachak News: आम तौर पर होता ये है कि मुद्दे वक्त के साथ भुला दिए जाते हैं… यही हाल विवादों का भी होता है… लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा में जाति से जुड़े विवाद में कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी का मामला… इसका अपवाद बनकर सामने आया है… बदसलूकी की वारदात 21 जून को हुई थी… तब से 10 दिन बीत चुके हैं… लेकिन मामला शांत होने की जगह भड़कता जा रहा है… इसकी वजह है जाति से जुड़ा विवाद… जिसमें रोज नए पन्ने जुड़ रहे हैं… इसमें अब योग गुरु रामदेव की भी एंट्री हो गई है… NDTV इंडिया से खास बातचीत में रामदेव… कथावाचक विवाद पर खुलकर बोले… उन्होंने विवादित टिप्पणी करने वाले ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य से लेकर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तक में से किसी को नहीं बख्शा… रिपोर्ट देखिए…