
Hapur Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। यह भीषण हादसा नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर स्थित राजा जी हवेली होटल के ठीक बाहर हुआ। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।