
Kolkata Rape Case: कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर जब सियासत गरमा चुकी है. तब गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब ये मालूम हुआ है कि पूर्व छात्र होते हुए भी कॉलेज में उसकी तूती बोलती है. हर कोई उससे डरता है यहां तक कि टीचर्स की भी उसके सामने घिग्घी बंध जाती थी. मनोजीत के कारनामे ऐसे थे कि पूरा का पूरा कॉलेज उससे खौफ खाता था. कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मोनोजीत मिश्रा की एक दोस्त और जानकार ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं. #KolkataRapeCase #KolkataLawCollegeRapeCase #SIT #WestBengal #Kolkata #JusticeForLawStudent #MamataBanerjee #crimeagainstwomen #WomenSafety