
पीएम मोदी दो से नौ जुलाई के बीच पांच देशों की करेंगे यात्रा, ब्रिक्स शिखपीएम मोदी दो से नौ जुलाई के बीच पांच देशों की करेंगे यात्रा. इस दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा भी लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जुलाई को घाना की यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है.र सम्मेलन में लेंगे हिस्सा