
PM Modi Ghana: घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए लोकतंत्र महज एक व्यवस्था नहीं है. यह हमारे मौलिक मूल्यों का हिस्सा है.