
Pune Rape Case: पुणे में लड़की से हुए रेप के संगीन मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुणे पुलिस ने इस केस में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोसायटी में डिलीवरी बॉय बनकर घुसा था। उसने पहले लड़की पर एक स्प्रे छिड़का, जिससे वह बेसुध हो गई और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने रिहायशी सोसायटियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की आगे की जांच कर रही है।