
Maharashtra के ठाणे से विकास के दावों की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है। यहाँ सड़क न होने के कारण एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान पालकी (डोली) में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।