
Bihar Election 2025: पटना की सड़कों पर उस वक्त बवाल मच गया, जब जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के बाद पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सीधे पुलिस और सरकार को चुनौती दे डाली। प्रशांत किशोर ने कहा, “इतना दम है, तुम जनता पर लाठी चलाओगे? हिम्मत है तो मुझपर लाठी चलाओ!” देखिए यह वायरल वीडियो जिसमें प्रशांत किशोर का गुस्सा और पुलिस की कार्रवाई कैद है।