
Fake Embassy Busted In Ghaziabad: गाजियाबाद के सनसनीखेज फर्जी एम्बेसी मामले में UP STF की जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन जैन का इंटरनेशनल नेटवर्क देख जांच एजेंसियां भी हैरान हैं। STF की जांच में सामने आया है कि हर्षवर्धन जैन ने पिछले 10 सालों में 30 से ज्यादा देशों की यात्रा की थी, जिसमें दुबई के कई दौरे भी शामिल हैं। लेकिन सबसे बड़ा और चौंकाने वाला सुराग उसके वित्तीय लेन-देन से मिला है। पता चला है कि हर्षवर्धन ने ‘वेस्ट अंटार्कटिका’ को भारी-भरकम डोनेशन दिया था। अब सवाल ये है कि वीरान पड़े अंटार्कटिका में ये पैसा किसे और क्यों भेजा गया? UP STF को शक है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय रैकेट हो सकता है